दस घंटे भी नहीं मिल रही बिजली, किसान करेंगे आंदोलन
इटारसी। ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों और गांव को पर्याप्त बिजली नहीं मिलने से परेशान करीब दो दर्जन से अधिक गांव के लोगों ने आज बिजली विभाग के दफ्तर का घेराव करके उपमहाप्रबंधक को वस्तु स्थिति से अवगत कराया। ग्रामीणों का कहना है कि गांव और खेतों को दस घंटे भी बिजली नहीं मिल पा रही है जबकि सरकार का दावा है कि चौबीस घंटे बिजली दी जाएगी। बिजली नहीं मिलने से खेत में फसल सूखने लगी है। ग्रामीणों ने 10 घंटे विद्युत सप्लाई के लिए विद्युत कंपनी के अधिकारी को दिया ज्ञापन। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि दो दिन में विद्युत व्यवस्था नहीं सुधरी तो आंदोलन किया जाएगा।
CATEGORIES Narmadanchal