दादा इलेवन ने जीता बंगलिया क्रिकेट कप
दादा इलेवन ने जीता बंगलिया क्रिकेट कप
प्लास्टिक बॉल से चल रही नंदकिशोर बावरिया स्मृति प्रतियोगिता
इटारसी। बंगलिया क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में स्व नंदकिशोर बावरिया की स्मृति में आयोजित प्लास्टिक बॉल बंगलिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट का फायनल मुकाबला रविवार शाम खेला गया। फायनल मुकाबला दादा इलेवन टीम ने जीता। वहीं उपविजेता टीम एनएस फाइटर क्लब रही। विजेता टीम को ट्राफी व ईनामी राशि मुख्य अतिथि हरप्रीत सिंह छाबड़ा, नगर पालिका में राजस्व सभापति राकेश जाधव ने प्रदान की। पहला इनाम रॉयल सिटी कॉलोनी सनखेड़ा नाका की ओर से दिया गया।
फायनल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दादा इलेवन टीम बस स्टैंड ने 8 ओवर में 77 रन बनाए। सर्वाधिक रनों का योगदान टीम के लिए कप्तान कमलेश बावरिया ने 36 रन बनाकर दिया। वहीं जवाबी पारी में खेलने उतरी एनएस फाइटर क्लब टीम की शुरूआत खराब रही। पहली ही गेंद पर पहला विकेट गिरने के बाद टीम दो ओवर में कुल 6 रन ही बना पाई। हालांकि आने वाले बल्लेबाजों ने तेजी से रन बनाए, लेकिन शानदार क्षेत्ररक्षण के चलते दादा इलेवन ने 5 शानदार कैच पकड़कर एनएस फाइटर क्लब को 41 रन पर ऑल आउट कर दिया। 20 दिन तक चली प्रतियोगिता में नीरज बावरिया, राहुल बावरिया, शुभम सिंह चौहान, अक्कू कैथवास, राम पटेल, लखन पटेल, संतोष बावरिया, लोकेश बावरिया, गोसू बावरिया, बिट्टू पासी का योगदान रहा।
इस अवसर पर पशुपालकों को टीकाकरण करने से होने वाले फायदों की जानकारी दी गई एवं टीका लगवाने हेतु प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में डॉ कमल सिंह, डॉ सुनील चौधरी, पुरुषोत्तम साहू, सुनील मेहरा, कृषि विभाग से सहायक संचालक ओपी मालवीय और अन्य सहयोगी मौजूद थे।