इटारसी। जबलपुर रेलवे मार्ग के सोनतलाई स्टेशन के पास सिकंदराबाद-दानापुर एक्सप्रेस में चेन पुलिंग कर एसी कोच में घुसे हथियारबंद लुटेरों द्वारा की गई लूट की वारदात को दो दिन ज्यादा समय बीत गये है। अभी तक वारदात करने वाले लुटेरों को सुराग नहीं मिला है। आरोपियों को पकड़ने 35 हजार रूपये ईनाम भी जीआरपी ने रखा हैं।
लुटेरों को पकड़ने के लिए जबलपुर और भोपाल रेलवे के दो एसपी, रेल एडिशनल एसपी, आरपीएफ कमांडेंट, रेल डीएसपी, जीअारपी-आरपीएफ के इंसपेक्टर सहित 100 से ज्यादा सुरक्षा कर्मियों का बल जुटा है।
घटना को दो दिन बीत गया हैं लेकिन भोपाल, जबलपुर और होशंगाबाद जिले के पुलिस अधिकारियों ने सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही हैं। वारदात को अंजाम 4 नकाबपोश बदमाशों ने चाकू और कट्टे की नोंक पर दी थी। वारदात से पहले बदमाशों ने जंगल ट्रेन को रोककर लूटपाट की और एक यात्री को हाथ में चाकू मारकर घायल कर दिया था और बदमाश ट्रेन से रफूचक्कर हो गये थे।
दानापुर एक्सप्रेस : बदमाशों का पता बताने 35 हजार का ईनाम
For Feedback - info[@]narmadanchal.com







