दिलीप को राष्ट्रीय उत्कृष्टता पुरस्कार
इटारसी। श्रीमंत तुकोजी पवार इंडोर स्टेडियम देवास में फिजिकल एजुकेशन एंड हेल्थ आर्गेनाईजेशन एवं नेहरू युवा केन्द्र संगठन देवास के तत्वावधान में तुकोजी राव पवार की स्मृति में राष्ट्रीय उत्कृष्टता पुरस्कार एवं राष्ट्रीय युवा खेल महोत्सव का आयोजन दिनांक 13 से 15 जनवरी तक किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल गेम्स फेडरेशन इंडिया के उपाध्यक्ष आलोक खरे ने की एवं मुख्यातिथि श्रीमंत महाराजा विक्रम सिंह पवार रहे। कार्यक्रम में शहर के युवा मार्शल आर्ट अंतराष्ट्रीय प्रशिक्षक दिलीप यादव को राष्ट्रीय उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया गया व मप्र से 42 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें अमृत नगरी के 3 होनहार प्रतिभाशाली खिलाडिय़ों ने अपने वजन आयु वर्ग में 1 रजत व 2 कांस्य पदक पर कब्जा किया।
मप्र टीम कोच दिलीप यादव, टीम मैनेजर श्रीमती माया विश्वकर्मा एवं सोनू रजक, मोहम्मद नाज़ अधिकारी के रूप में शामिल हुए। खिलाडिय़ों में सृष्टि गौड़ रजत पदक, आदर्श तिवारी कांस्य पदक व अनुज चढ़ार ने कांस्य पदक प्राप्त किया। इनकी उपलब्धि और नगर आगमन पर इनका स्वागत किया। विधायक सीतासरन शर्मा, पीयूष शर्मा, अश्वनी मालवीय, प्रकाश शिवहरे, धनीराम यादव, शेषांक मालवीय आदि खेल प्रेमियों ने बधाई दी।