दीपावली मिलन समारोह संपन्न
इटारसी। कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज, महिला मंडल एवं युवा शाखा का संयुक्त दीपावली मिलन समारोह समाज के संरक्षक अनिल अवस्थी के निवास मालवीयगंज मे सम्पन्न हुआ। मिलन समारोह के बाद समाज के आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा बनाई गई। बैठक का संचालन सुधांशु मिश्र ने किया।
बैठक में बसंत पंचमी के उत्सव को दो दिन मनाने में सहमति दी गयी और कार्यक्रम के पूर्व सभी सदस्यों के घर संपर्क करने का निर्णय लिया गया। अनिरुद्ध शुक्ल ने उत्सव में उनके द्वारा एक जोड़े का नि:शुल्क विवाह के लिए प्रस्ताव रखा। दयाशंकर मिश्रा ने कान्यकुब्ज भवन बनाने के लिए सुझाव दिया। मिलन समारोह में पुरुष महिलाओं एवं युवा सहित करीब 150 लोग उपस्थिति रहे। समाज की आगामी बैठक सुरेश चंद्र पांडेय के निवास स्थान पर 8 दिसंबर को आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।