दुर्घटना के बाद कोच को निलंबित किया
इटारसी। होशंगाबाद में आयोजित अखिल भारतीय ध्यानचंद हॉकी प्रतियोगिता के मध्य अकादमी के खिलाडिय़ों को जन्मदिवस मनाने हेतु इटारसी जाने की अनुमति वरिष्ठ स्तर से न लेते हुए अपने स्तर से देने पर दो कोच को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
संचालनालय खेल और युवा कल्याण के आदेश में कहा गया है कि 14 अक्टूबर को हुई कार दुर्घटना में मप्र राज्य खेल अकादमी हॉकी के भोपाल में प्रशिक्षणरत चार हॉकी खिलाडिय़ों की मृत्यु एवं 3 गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। इसे लापरवाही और कार्य के प्रति गैर जिम्मेदारी मानते हुए संचालक खेल और युवा कल्याण मप्र एसएल थाउसन ने मप्र राज्य खेल अकादमी हॉकी भोपाल के प्रशिक्षकों लोकेन्द्र शर्मा, उच्च तकनीकी प्रशिक्षक सह सलाहकार, ई-श्रेणी और अमित राठौर, संविदा खिलाड़ी प्रशिक्ष को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।