‘देशज’ (Deshaj) इटारसी का फेसबुक पर प्रसारण 7 से 14 अगस्त तक

‘देशज’ (Deshaj) इटारसी का फेसबुक पर प्रसारण 7 से 14 अगस्त तक

इटारसी। संगीत नाटक अकादेमी, संस्कृति मंत्रालय नयीदिल्ली ने कोरोना महामारी के समय संगीत एवं कलाप्रेमियों के लिए अपने अभिलेखाकर से महत्वपूर्ण रिकॉर्डिंग को जनता तक पहुंचाने का बीड़ा उठाया है। इसी क्रम में संगीत नाटक अकादमी ‘अभिव्यक्ति’ (Abhivyakti) नाम की सीरीज अपने फेसबुक पेज पर चला रही है।
संगीत नाटक अकादेमी (Sangeet natak academy) एवं नगर पालिका परिषद इटारसी (Nagar Palika Parishad Itarsi) के तत्वावधान में देशज पर्व (Deshaj) का आयोजन इटारसी में 2 से 6 नवंबर 2019 को गांधी ग्राउंड इटारसी (Gandhi Ground Itarsi) में किया गया था। संगीत नाटक अकादमी (Sangeet natak academy) की टीम की मानें तो यह कार्यक्रम सफलतम कार्यक्रमों में गिना जा सकता है। इटारसी के कलाप्रेमियों और जनता ने कार्यक्रम को काफी सराहा था। संगीत नाटक अकादेमी नयी दिल्ली के प्रवीण दुरेजा ने बताया कि इसी देशज की रिकॉर्डिंग को संगीत नाटक अकादमी इटारसी के कलाप्रेमियों की मांग पर 7 से 14 अगस्त 2020 प्रतिदिन प्रात: 11.30 बजे से 1 बजे तक अपने अभिव्यक्ति सीरीज के अन्तर्गत फेसबुक पेज पर दिखाएगा। जो लोग किसी कारण से यह कार्यक्रम नहीं देख सके, उनके लिए इस कोरोना काल में यह नया अवसर होगा, जब वे यह कार्यक्रम देख सकेंगे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: