देशभक्ति गीत गाकर किया शहीदों को नमन
द्वारिकाधीश महिला मंडल का आयोजन
इटारसी। श्री द्वारिकाधीश महिला मंडल द्वारा सरला मंगल भवन में देशभक्ति गीत गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में देशभक्ति गीत गायन प्रतियोगिता के अलावा देशभक्ति प्रश्नों पर आधारित प्रश्नमंच, नाटक और नृत्य भी आयोजित किए गए। इस मौके पर शहर की महिला गायकों ने प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में तरुणा शर्मा मौजूद थीं।
इनका हुआ सम्मान
कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका में भगवान नित्यानंद विद्यालय के वरिष्ठ संगीतज्ञ ब्रजमोहन दीक्षित, मशहूर तबला वादक नवनीत तिवारी मौजूद थे। इस मौके पर दोनों निर्णायकों एवं भजन गायिका अनिता खंडेलवाल का सम्मान किया गया।
इन्होंने दी प्रस्तुति
गायन प्रतियोगिता में अर्चना शुक्ला प्रथम, अमृता चंद्रवंशी द्वितीय और पूजा राजपूत तीसरे स्थान पर रहीं। सांत्वना पुरस्कार आरती अग्रवाल, सुषमा अग्रवाल, श्वेता कठल को दिया गया। नाटक की प्रस्तुति ज्योति खंडेलवाल, इंदु चौरसिया, मंजूला चौरसिया, अनिता अग्रवाल, बीना तिवारी, रेणु अग्रवाल और भारती पांडे ने, नृत्य हेमा पुरोहित, नम्रता साहू, डॉली अग्रवाल, डॉली शेखर, बबीता खंडेलवाल, आशा भारद्वाज, प्रीति कंसल, ज्योति प्रसाद ने किया। कार्यक्रम का संचालन बीना तिवारी और कविता अग्रवाल ने किया।