दो अपराधियों को किया जिला बदर
दो अपराधियों को किया जिला बदर
होशंगाबाद। जिला दंडाधिकारी व कलेक्टर अविनाश लवानिया ने 2 आदतन अपराधियों को एक वर्ष की अवधि के लिए जिला बदर करने के आदेश जारी किए है। जिला दंडाधिकारी ने पुरानी इटारसी के आदतन अपराधी सनी उर्फ भरत शर्मा आत्मज राकेश शर्मा पर अड़ी बाजी, लूट, मारपीट, चोरी व छेड़छाड़ जैसे अपराधिक प्रकरण दर्ज होने पर तथा न्याय कालोनी इटारसी के राजा उर्फ राजेश उर्फ गोविंदा पिता वीरेन्द्र मालवीय पर मारपीट, चोरी, नकबजनी लूट जैसे गंभीर अपराध दर्ज होने पर उक्त दोनों आदतन अपराधियों को एक वर्ष के लिए होशंगाबाद की राजस्व सीमा से जिला बदर करने के आदेश जारी किए हैं। उक्त आदेश पुलिस अधीक्षक अरविंद सक्सेना के प्रतिवेदन के आधार पर जारी किए गए हैं।