दो किलो गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार

Manju Thakur

इटारसी। सिटी पुलिस ने सेंट मेरी स्कूल रोड सतपुड़ा आईटीआई के पीछे से एक युवक से दो किलो गांजा जब्त किया है। पुरानी इटारसी से जुझारपुर रोड पर स्थित सतपुड़ा आईटीआई के पीछे युवक गांजा खपाने की फिराक में था।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गांजा तस्कर लियाकत अली पिता अब्बास अली 37 वर्ष, निवासी डोलरिया रोड नाला मोहल्ला को सतपुड़ा आईटीआई के पीछे से घेराबंदी करके गिरफ्तार कर उसके पास से दो किलो गांजा जब्त किया है। उपनिरीक्षक विवेक यादव ने बताया कि जब्त गांजे की कीमत बीस हजार रुपए है। युवक के खिलाफ 8/20 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की गई है। पुलिस ने गांजा तस्कर को शनिवार को न्यायालय में किया। न्यायालय ने उसे जेल भेज दिया है।

error: Content is protected !!