दो दिन बंद रहेगी पवारखेड़ा क्रासिंग
इटारसी। होशंगाबाद-इटारसी स्टेशन के बीच किमी नंबर 753-28-30 पर स्थित पवारखेड़ा यार्ड रेलवे क्रासिंग संख्या 229 पर मरम्मत की वजह से 6 अगस्त सुबह 8 बजे से 7 अगस्त की रात 8 बजे तक यातायात हेतु बंद रहेगा।
रेलवे ने पुलिस अधीक्षक(यातायात) होशंगाबाद को पत्र लिखा है कि इस कार्य अवधि के दौरान किसी अधीनस्थ स्टॉफ को भेजने की व्यवस्था करें, ताकि समपार फाटक पर किसी प्रकार के विवाद की स्थिति न बने।