दो दिन सात घंटे नहीं मिलेगी बिजली
इटारसी।शहर में बिजली विभाग द्वारा अलग-अलग स्थानों पर काम कराये जाने के कारण करीब सात घंटे बिजली बंद रहेगा। 25 नवंबर को टाउन फीडर पर काम होने से तीन घंटे बिजली बंद रहेगी और 26 को 33 केवी इटारसी-1 और इटारसी-2 चार घंटे बंद रहेगा जिससे पूरे शहर को बिजली नहीं मिलेगी।
बिजली विभाग के शहर प्रबंधक डेलन पटेल ने बताया कि 25 नवंबर को 11 केवी टाउन फीडर सुबह 10:30 से दोपहर 1:30 बजे तक बंद रहेगा। इस दौरान पांचवी लाइन के लिए एक अतिरिक्त ट्रांसफार्मर के पोल लगाये जाएंगे और पीपल मोहल्ला में केबलिंग का काम भी होगा। इस अवधि में पीपल मोहल्ला, स्टेशन रोड, लाइन क्षेत्र, पुलिस स्टेशन, नेहरुगंज क्षेत्र बंद रहेगा। मंगलवार 26 नवंबर को 33 केवी इटारसी-1 और इटारसी-2 फीडर सुबह 11 से दोपहर बाद 3 बजे तक बंद रहेगा। इस अवधि में 33 केवी लाइन में चार मिड स्पॉन पोल लगाये जाएंगे, खराब ट्रांसफार्मर को भी बदला जाएगा और 33 केवी बूढ़ी माता फीडर का भी काम किया जाएगा। इस दौरान संपूर्ण शहर को बिजली नहीं मिलेगी।