दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता आयोजित

इटारसी। आज बाल दिवस के अवसर पर न्यू मेकलसुता प्रा आईटीआई परिसर में दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें प्रमुख रूप से दौड़, केरम, बैड़मिंटन एवं क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया हैं। जिसमें प्रथम दिवस दौड प्रतियोगिता में प्रथम स्थान भानु सोनी, द्वितीय स्थान वंश कनौजिया, तृतीय स्थान आनंद कनौजिया रहे है। बैडमिटंन सिंगल महिला वर्ग में कु चेलसी विक्टर पाल रही हैं। पुरूष वर्ग के डबल में विजेता मंयक श्रीवास और भानू सोनी रहें। उपविजेता संदेश सिंह राजपूत और वंश कनौजिया रहे। वही केरम प्रतियोगिता में विजेता हेंमत बंदरेले और दिनेश उइके और उपविजेता संदेश सिंह राजपूत व वंश कनौजिया रहें।
इस प्रतियोगिता में संस्था के संचालक आरएस चौरे, प्राचार्य टीसी पटेल, प्रषिक्षण अधिकारी लियाकत अली खान, अमित पटेल, अभिषेक मौरया, हेमंत भैसारे, कु शीतल शर्मा एवं समस्त स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।

CATEGORIES
TAGS
Share This
error: Content is protected !!