दो युवकों से जब्त की हजारों की शराब
इटारसी। सिटी पुलिस ने धौंखेड़ा के पास पांजरा रोड पुलिया के ऊपर से दो युवकों को गिरफ्तार कर उनसे देसी मदिरा प्लेन के 350 क्वाटर जब्त किये हैं। इनकी कीमत 19 हजार 5 सौ रुपए बतायी जा रही है।
सब इंस्पेक्टर विवेक यादव के अनुसार धौंखेड़ा के पास पांजरा रोड पुलिया पर प्रदीप कुशवाह उर्फ मटरू पिता लाल सिंह कुशवाह, उम्र 19 वर्ष निवासी पीपल मोहल्ला इटारसी और सचिन कहार उर्फ सज्जू पिता जगदीश कहार, उम्र 19 वर्ष निवासी पीपल मोहल्ला को गिरफ्तार कर 350 पाव 180 एमएल के 19 हजार 5 सौ रुपए कीमत की शराब जब्त की गई है।