धूमधाम से मनाई संत गाड़गे जयंती

धूमधाम से मनाई संत गाड़गे जयंती

होशंगाबाद। रजक समाज द्वारा संत शिरोमणि गाड़गे बाबा की जन्म जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई। रविवार सुबह 10 बजे सदर बाजार टेलीफोन एक्सचेंज के सामने स्थित जिन्दबाबा मंदिर प्रांगण में संत गाड़गे जयंती मनाई गई। इस अवसर पर रजक समाज समाज द्वारा संतश्री के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर महाआरती की गई और महाप्रसादी का वितरण किया गया। इस दौरान गाड़गे बाबा का प्रिय भजन जय गोपाला भी गाया गया।
इस अवसर पर रजक समाज के वरिष्ठ बाबूलाल चौहान ने गाड़गे बाबा के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गाड़गे बाबा समाज सुधारक थे उन्होंने समाज में व्याप्त कुरीतियाँ को ख़त्म करने की दिशा में अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित किया था। रजक समाज नगर अध्यक्ष मनीष परदेशी ने कहा कि संत गाड़गे बाबा देश में स्वच्छता अभियान के जनक थे। बाबा ने ही देश में सबसे पहले लोगों में स्वच्छता की अलख जगाई थी। समाज अध्यक्ष मनीष परदेशी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वह पत्र लिखकर संतश्री को भारतरत्न देने की मांग रजक समाज की ओर से करेंगे।
इस जयंती कार्यक्रम के अवसर पर सर्व रजक समाज जिलाध्यक्ष महेश बाथरे , श्याम परदेशी , कैलाश कन्नौजिया , वीरेंद्र तिलोटिया , रतन कन्नौजिया , अशोक परदेशी , चंदूलाल परदेशी , मुन्नालाल परदेशी , सुरेश परदेशी , महेश परदेशी , सुरेंद्र परदेशी , मुन्ना रजक , जमना परदेशी , मनोज परदेशी , ऋतेश परदेशी , प्रशांत कन्नौजिया , पप्पू परदेशी , राजेश परदेशी , राहुल परदेशी , प्रमोद परदेशी सहित समाज के युवा बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!