धौंखेड़ा तिराहे (Dhaukhera Tirahe) से रेत की ट्रैक्टर ट्राली जब्त

धौंखेड़ा तिराहे (Dhaukhera Tirahe) से रेत की ट्रैक्टर ट्राली जब्त

इटारसी। पुलिस ने धौखेड़ा तिराहे (Dhaukhera Tirahe) से रेत से भरी अवैध ट्रैक्टर-ट्राली (Illegal Sand) जब्त की है। मामले में एक आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार धौखेड़ा तिराहे से जांच के दौरान सुनील पिता सीताराम कीर 20 वर्ष को चोरी की रेत ट्रैक्टर-ट्राली में भरकर परिवहन करते हुए रोका तो वह ट्रैक्टर-ट्राली छोड़कर भाग निकला। पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्राली थाने में लाकर आरोपी के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध किया है।

TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!