ध्यानचंद एकेडमी ने मनाया ओलंपिक दिवस

ध्यानचंद एकेडमी ने मनाया ओलंपिक दिवस

होशंगाबाद। एसपीएम कामगार कल्याण केंद्र के मैदान पर ध्यानचंद एकेडमी एसपीएम द्वारा अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मनाया। अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक डे हर साल 23 जून ओलंपिक डे के रूप में मनाया जाता है। इसकी शुरुआत 23 जून 1948 को हुई थी। ध्यानचंद एकेडमी एसपीएम में इस अवसर पर अध्यक्ष डॉ अतुल सेठा की उपस्थिति में बच्चों को सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना से बीच रहकर कैसे अपनी प्रैक्टिस जारी रखें यह सिखाया। बच्चों को स्वस्थ, तंदुरुस्त रखते हुए देश प्रतिनिधित्व करने के लिए गुण सिखाए और प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि कठिन परिश्रम से ही सफलता पाई जा सकती है। इस मौके पर ध्यानचंद एकेडमी से आलोक राजपूत, कोच नीरज राय बहुत्रा, दुर्गेश राठौर, अभिषेक, गौरव परदेसी, सिद्धार्थ चौहान, दुर्गेश भदौरिया, पंकज यादव, नितिन जोशी, अजय मोरैया व अन्य खिलाड़ी उपस्थित रहे।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!