नए सीएमओ ने दी आमद, मंगलवार को ले सकते हैं चार्ज
इटारसी। नगर पालिका इटारसी में स्थानांतरित होकर आए नए सीएमओ हरिओम वर्मा ने आमद दे दी है। श्री वर्मा ने आकर यहां सबसे पहले नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुधा अग्रवाल से सौजन्य भेंट की है। पिछले दिनों हुए तबादले में हरिओम वर्मा को बुदनी नगर पंचायत से इटारसी नगर पालिका में स्थानांतरित किया है जबकि वर्तमान में इटारसी नगर पालिका में सीएमओ अक्षत बुंदेला को भोपाल नगर निगम में सहायक आयुक्त बनाया गया है। संभवत: श्री वर्मा मंगलवार को यहां बतौर सीएमओ कार्यभार ग्रहण करेंगे।
CATEGORIES Narmadanchal
TAGS Hot News