- कुछ दिनों पूर्व ही किया था भूमि पूजन, वार्ड 15 की पार्षद सहित वार्डवासी रहे मौजूद
नर्मदापुरम। नगरपालिका अध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव के नेतृत्व में नर्मदापुरम नगर प्रगति की ओर अग्रसर है। सभी वार्डों में विकास कार्य अनवरत रूप से कराए रहे हैं। सोमवार को नगरपालिका अध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव द्वारा वार्ड 15 में बन रही सीमेंट कांक्रीट रोडों का निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण करते हुए निर्माण एजेंसी को कार्य को समय सीमा में और गुणवत्तापूर्ण करने के निर्देश दिए।
ध्यान रहे कि 23 मार्च को वार्ड 15 में दो सड़कों का भूमि पूजन राज्यसभा सांसद माया नारोलिया सहित अनेक जनप्रतिनिधिगणों द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान वार्ड 15 की पार्षद निर्मला हंस राय, उपयंत्री दीक्षा तिवारी, पूर्व पार्षद पंकज पांडेय, अतुल भंडारी, अमित नायक सहित वार्डवासी उपस्थित थे। सभी वार्डवासियों ने नगरपालिका अध्यक्ष और वार्ड पार्षद द्वारा वार्ड में तेज गति से कराए जा रहे कार्यों के चलते आभार व्यक्त किया।
उपयंत्री दीक्षा तिवारी ने बताया कि नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती यादव द्वारा नई पाइप डाली जा रही है उसका भी निरीक्षण किया तथा निर्माण एजेंसी को समय सीमा में निर्माण कार्य करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान नपाध्यक्ष ने कहा कि कार्य ऐसा करें कि नागरिकों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।