नगर पालिका ने किया मास्क बैंक (Mask Bank) का शुभारंभ

नगर पालिका ने किया मास्क बैंक (Mask Bank) का शुभारंभ

इटारसी। नगर पालिका परिषद (Nagar Palika Itarsi) के तत्वावधान में एक मास्क अनेक जिंदगी (One mask many lives) अभियान के अंतर्गत मास्क बैंक का शुभारंभ किया तथा शहर में गणमान्य नागरिकों से निवेदन भी किया है कि मास्क बैंक (Mask Bank) में मास्क दान कर सकते हैं। ये मास्क नि:शुल्क वितरित किये जाएंगे।
शहर के गणमान्य नागरिक इस बैंक में मास्क दान करेंगे तो उन लोगों को इससे फायदा होगा, जो लोग मास्क नहीं खरीद सकते हैं। ऐसे जरूरतमंदों के लिए यह मास्क बैंक काफी फायदेमंद साबित होगा। प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी आरके जोशी (RK Joshi Chief Municipal Officer Incharge) और कार्यालय अधीक्षक संजय सोहनी (Sanjay Sohni) ने मास्क बैंक का शुभारंभ किया। श्री जोशी ने नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे मास्क पहनें, खुद भी बीमारी से बचें और दूसरों को भी बचाएं। इस बैंक में लोग मास्क दान भी कर सकते हैं और जरूरतमंद यहां से मास्क प्राप्त भी कर सकते हैं।

TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!