नपा कर्मचारी को जन्मदिन पर मौसंबी का पौधा भेंट किया
इटारसी। अपने जन्मदिन पर नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती सुधा राजेंद्र अग्रवाल से मुलाकात करने गये उनके आफिस के कर्मचारी रीतेश श्रीवास को उपहार स्वरूप एक पौधा भेंट कर उसकी देखभाल करने और पोषण करने का वायदा लिया गया। दरअसल श्रीमती अग्रवाल शहर से बाहर थीं और उनके प्रतिनिधि के तौर पर कल्पेश अग्रवाल, सभापति राकेश जाधव ने यह जिम्मेदारी निभाई।
नगर पालिका में कंप्यूटर ऑपरेटर रितेश श्रीवास अपने जन्मदिन पर श्रीमती सुधा अग्रवाल से मिलने पहुंचे थे। चूंकि अध्यक्ष शहर से बाहर थीं तो उन्होंने दूरभाष पर रितेश श्रीवास को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि लगातार घटती वृक्षों की संख्या के कारण मानसून प्रभावित हो रहा है और मानसून के प्रभावित होने से अल्प वर्षा की स्थिति बन रही है। प्रत्येक नागरिक को एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम जल्द ही शहर में हरियाली के लिए पौधरोपण अभियान प्रारंभ करने वाले हैं इसमें हर नागरिक का सहयोग की अपेक्षा है। श्रीमती अग्रवाल के प्रतिनिधि के तौर पर कल्पेश अग्रवाल और सभापति राकेश जाधव ने उनको पौधा भेंट किया। सभापति राकेश जाधव ने कहा कि नगर पालिका अध्यक्ष की मंशा के अनुसार शहर को हराभरा बनाने का काम किया जा रहा है, हमने आज इसी के तहत मौसंबी का यह पौधा भेंट किया है।