इटारसी। नगर पालिका (Nagar Palika Itarsi) ने पांचवी लाइन (5th Line Itarsi) सहित अन्य समस्त लाइन और शहर के सभी कंटेन्मेंट एरिया (containment area) में सोमवार को भी छिड़काव कार्य किया है। सोमवार को दोपहर में जैसे ही कपड़ा व्यापारी की मौत की खबर मिली तो एसडीएम सतीश राय (SDM Itarsi Satish Rai)के निर्देश पर स्वच्छता अमला और सब इंजीनियर (Sub engineer) मौके पर पहुंचे तथा संपूर्ण क्षेत्र का सेनेटाइज (Sanitize, ) किया। सुबह तवा कालोनी (Tawa colony), ट्रैक्टर स्कीम (tractor scheme) के सामने वाली गली, गली नंबर एक, फेज-2 वेंकटेशनगर (Venkatesanagar) और बजरंग मंदिर के सामने नाला मोहल्ला (Nala Mohallah) में नगर पालिका (Nagar Palika Itarsi) के स्वच्छता विभाग के कर्मचारियों ने सेनेटाइज (Sanitize)किया।
इसी तरह से दोपहर में दीपक जैन (Deepak Jain) वाली गली व लक्कडग़ंज ईदगाह वाली गली में, वात्सल्य हॉस्पिटल (Vatsalya Hospital) के पीछे, पहली से तेरहवी लाइन(1st to 13 line), नीमवाड़ा, बजाजी लाइन, पूर्व मंत्री विजय दुबे काकूभाई (Vijay Dubey, Kaku Bhai) के घर के आसपास लाइन क्षेत्र में, वर्धमान मॉल (Vardhman Mall) के पीछे वाली गली और शीतला माता मंदिर (sheetla Mata) के आसपास सेनेटाइजर का छिड़काव किया। इसके अलावा बूढ़ी माता मंदिर (Budi Mata Mandir Itarsi) के पास शक्तिनगर में, मिहानी नेटवर्क के पीछे वाली गली बालाजी मंदिर के पास सेनेटाइजर का छिड़काव किया है।