नपा में नये सीएमओ ने संभाला कार्यभार
नपा में नये सीएमओ ने संभाला कार्यभार
इटारसी। आज 3:30 बजे नगरपालिका में नये सीएमओ संजय दीक्षित ने कार्यभार संभाला। वे अब तक नपा में राजस्व निरीक्षक का दायित्व संभाल रहे थे। श्री दीक्षित ने कहा कि वे कर्मचारियों के साथ तालमेल से काम करेंगे। कर्मचारियों को समय का पाबंद किया जाएगा, जो समय पर नहीं आएंगे उनके खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। श्री दीक्षित ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष डा. सीतासरन शर्मा और नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुधा अग्रवाल द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों को प्राथमिकता से पूर्ण किया जाएगा। चार्ज लेने के बाद उन्होंने पहले हस्ताक्षर विधायक निधि के कार्यों के टेंडर जारी करने के लिए किए।