नब्बे बच्चों को मिल रहे क्रिकेट के गुर

इटारसी। गांधी मैदान पर नन्हें क्रिकेटर्स खेल की बारीकियां सीख रहे हैं। करीब नब्बे बच्चे शहर के सीनियर्स से क्रिकेट खेल के गुर सीख रहे हैं। मैदान पर खेल के साथ ही बच्चों के फिटनेस पर भी खासा ध्यान दिया जा रहा है।
इंडियन क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में आयोजित क्रिकेट कैम्प में बुधवार को सुबह 5:30 बजे मैदान पर पहुंचे वरिष्ठ खिलाड़ी मनीष सेतपलानी व संजय विश्वकर्मा ने प्रशिक्षु खिलाडिय़ों को मैदानी क्षेत्ररक्षण एवं क्लोसिंग, हाई व घुटनों तक ऊंचाई के कैच पकडऩे का कड़ा अभ्यास कराया। अमित जायसवाल व अतुल राठौर ने युवा खिलाडिय़ों को रनिंग बिटवीन द विकेट व रन आउट करने की टेक्निक के साथ ही एक रोमांचक मैच कराया। नीरज झा ने कैच पकडऩे की सही तकनीकी के साथ ही प्रतिदिन की तरह मैच खिलाया। देवेन्द्र पाल व सुमेर सिंह चौहान ने प्रशिक्षु खिलाडिय़ों को मैच के दौरान तनाव रहित रहकर अपने खेल कौशल को दिखाने के टिप्स दिए। रिचड्र्स डिकोस्टा व राकेश पांडेय ने खिलाडिय़ों को फिटनेस पर जोर देते हुए मैच में फील्डिंग के महत्व के बारे में व मैच अथवा प्रेक्टिस सीजन में समय से 20 मिनट पूर्व पहुंचकर मैदान पर किस प्रकार स्वयं को मानसिक व शारीरिक रूप से तैयार करना है, इसके बारे में जानकारी दी।

CATEGORIES
TAGS
Share This
error: Content is protected !!