इटारसी। शहर में लोकसभा चुनावों के लिए बने 90 मतदान केन्द्रों पर निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुसार व्यवस्था जुटाने का काम चल रहा है, लेकिन उनमें अपेक्षाकृत रफ्तार धीमी है। नगर पालिका इन मतदान केन्द्रों पर व्यवस्था जुटा रही है। लोकसभा चुनाव में 6 मई को वोट डाले जाएंगे। लेकिन काम की रफ्तार देखकर लगता है कि आगामी बचे हुए महज बीस दिन में व्यवस्थाएं पूर्ण की जा सकेंगी। इस बार विधानसभा चुनावों में बने मतदान केन्द्रों में से 14 के स्थान परिवर्तित किए गए हैं।
लोकसभा चुनावों में महज बीस दिन का समय शेष है। ऐसे में शहर के 90 मतदान केन्द्रों में निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुसार व्यवस्थाएं जुटाना कठिन काम है। दरअसल इटारसी शहर में काम की रफ्तार को देखकर ही सवाल उठ रहे हैं कि शेष दिनों में इतनी सारी व्यवस्थाएं हो सकेंगी या नहीं। हमने सोमवार को जब इन मतदान केन्द्रों का दौरा किया तो कई जगह स्कूलों और अन्य मतदान केन्द्रों पर ताले लगे मिले जबकि इनमें जो व्यवस्थाएं जुटानी हैं, उनकी कमी साफ तौर पर देखी गयी हैं। बच्चों के लिए झूलाघर तो किसी मतदान केन्द्र पर नहीं मिले, अलबत्ता इस बार नए बने रेलवे इंस्टीट्यूट के मतदान केन्द्र पर पहले से ही झूले लगे हुए मिले हैं। कुछ स्कूलों में पुताई का काम अवश्य हो रहा है। हालांकि नगर पालिका के कार्यरत अमले के अनुसार रैंप की व्यवस्था सारे मतदान केन्द्रों पर है, शौचालय भी साफ कर दिए हैं, जहां शौचालय की शीट टूटी थी, दुरुस्त करा दी है। बिजली की व्यवस्था सभी जगह है, दो दरवाजे सभी जगह हैं। दरअसल विधानसभा चुनावों में काफी सारी व्यवस्थाएं पांच माह पूर्व ही करायी गयीं थी। सीएमओ हरिओम वर्मा बताते हैं कि व्यवस्थाएं दुरुस्त करने का काम जारी है, जल्द ही सारी व्यवस्थाएं कर दी जाएंगी।
करीब पांच माह पूर्व हुए विधानसभा चुनावों के मुकाबले इन चुनावों में शहर के 14 मतदान केन्द्र बदले गए हैं। दरअसल जो मतदान केन्द्र विधानसभा चुनावों के वक्त बुरी स्थिति में थे और जैसे-तैसे उनको दुरुस्त किया था, उनको बदलकर नये मतदान केन्द्र बना दिए गए हैं। नाला मोहल्ला में युगांतर शाला के तीन मतदान केन्द्र को बदलकर सनराईज पब्लिक स्कूल और गोल्डन वर्ड स्कूल में शिफ्ट किया है तो राजेन्द्र शाला के दो मतदान केन्द्र साइड में ही शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक शाला में ले गए हैं। तवा कालोनी के तीन मतदान केन्द्र स्मृति शिशु मंदिर, टीआरएम स्कूल, रेलवे स्कूल स्टेशन के पीछे के चार मतदान केन्द्र में से दो रेलवे इंस्टीट्यूट और दो रानी अवंतिबाई स्कूल और शिशु विद्या निकेतन में शिफ्ट किए हैं।
नब्बे मतदान केन्द्रों पर व्यवस्था जुटाने का काम धीमा
For Feedback - info[@]narmadanchal.com








