सिवनी मालवा। ग्राम डोलरिया में एक खेत में नरवाई जलाने पर पड़ोसी किसान का 10 ट्राली भूसा जल गया। किसान ने थाना प्रभारी को आवेदन देकर कार्यवाही करने की मांग की है। जानकारी के अनुसार किसान जितेन्द्र सिंह पिता लीलाधर सिंह राजपूत निवासी ग्राम डोलरिया ने पड़ोसी किसान पर नरवाई में आग लगाने की शिकायत की।
किसान जितेंद्र का कहना है कि उनके खेत में दस ट्रॉली भूसा बना रखा था, जो जलकर खाक हो गया। खेत के पड़ोसी किसान अनिल सिंह भदोरिया व अशोक भदोरिया उन्हीं के खेत में नरवाई में आग लगा रहे थे और देखते ही देखते आग बाजू के खेत में भी फेल गई जिसके कारण जितेन्द्र के खेत में 10 ट्राली भूसा जल गया।
राजपूत का कहना है कि जब उन्होंने पता लगाया तो पड़ोसी भूरा यादव, शैलेन्द्र राजपूत, पप्पू सूर्यवंशी व अन्य किसान ने बताया कि तुम्हारे पड़ोसी ने उनके खेत में आग लगाई थी, वो आग उनके खेत में फैल गई और जो भूसा पड़ा था जल गया। किसान जितेंद्र ने थाना प्रभारी को आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की है।