नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा आयोजित सीनियर महिला क्रिकेट प्रतियोगिता जेएस आनंद ट्रॉफी हेतु नर्मदापुरम संभाग क्रिकेट संघ की महिला टीम का चयन आज प्रात: 8:30 बजे से एमपीसीए ग्राउंड नर्मदापुरम में किया जाएगा। इस चयन में बैतूल, हरदा, नर्मदापुरम जिले के सभी महिला खिलाडि़ी भाग ले सकते हैं।
चयन समिति के चेयरमैन दिलीप नामदेव ने अंडर-18 की टीम घोषित की। संभाग क्रिकेट एसोसिएशन नर्मदापुरम के मानसेवी सचिव अनुराग मिश्रा ने बताया कि अंडर 18 की टीम भोपाल रवाना होगी। टीम इस प्रकार है।
माही ठाकुर (कप्तान )सिद्धि दुबे(उप कप्तान) अलीशा यादव,वैदेही राजपूत,पूर्वी वागद्रे,वान्या शुक्ला ,अजीता यादव,मुस्कान मालवीया, यामिनी सिंह,आफिया अली,शुभी दुबे,रितिका शर्मा, वंशिका पाल,शुभी सिंगारे,चेतना रघुवंशी, अंतरा शर्मा। कोच वर्षा पटेल, ट्रेनर शिवानी संतोंरे और मैनेजर दिलीप नामदेव होंगे।