
नर्मदा जयंती : निकाली विशाल चुनरी यात्रा
बनखेड़ी। मां नर्मदा जयंती के अवसर ग्राम अन्हाई के ग्रामवासियों द्वारा ग्राम अन्हाई से माँ नर्मदा के तट पिटरास तक विशाल चुनरी यात्रा डीजे एवं घोड़ों के साथ निकाली गई। चुनरी यात्रा में समस्त ग्रामवासियों छोटे-छोटे बच्चों एवं महिलाओं ने मां नर्मदा के जयकारों के साथ यात्रा में सहयोग किया। चुनरी यात्रा ग्राम से प्रातः 9:00 बजे प्रारंभ होकर दोपहर 3:00 बजे नर्मदा तट पिटरास पहुंचकर माँ नर्मदा को चुनरी अर्पण की।
CATEGORIES होशंगाबाद समाचार