इटारसी। चैत्र नवरात्र के प्रथम दिन आज से माता भगवती की आराधना प्रारंभ हो गई है। शहर के सभी धार्मिक स्थलों पर भक्तों की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिल रही है। मालवीयगंज में श्री बूढ़ी माता मंदिर में नवरात्र के प्रथम दिन आज सुबह 5 बजे से श्रद्धालुओं का तांता लग रहा है। बच्चे, युवा, बुजुर्ग, महिलाएं सभी मंदिर में मां की आराधना करने पहुंच रहे हैं। नवरात्रि के लिए यहां मंदिर परिसर में अखंड ज्योति की स्थापना रहेगी।
आज से ही श्री बम बाबा दरबार न्यास कालोनी में श्री शतचंडी महायज्ञ प्रारंभ हो रहा है। आज प्रथम दिन मां भगवती की शोभायात्रा और कलश यात्रा निकाली गई जो श्री द्वारिकाधीश बड़ा मंदिर से होती हुई नगर पालिका कार्यालय के सामने से सूरजगंज चौराहा, एमजीएम कॉलेज, होकर न्यास कॉलोनी में स्थित बम बाबा दरबार पहुंची।

आज से ही श्री द्वारिकाधीश मंदिर में श्री राम जन्मोत्सव का प्रारंभ हो रहा है। शाम को यहां श्रीराम कथा का आयोजन प्रारंभ होगा। आज आयोजन समिति की ओर से अंतर्राष्ट्रीय राम कथा प्रवचन कर्ता आचार्य महेंद्र मिश्रा मानसमणी के इटारसी आगमन पर श्री राम जन्म महोत्सव समिति के अध्यक्ष डॉ नीरज जैन, कार्यकारी अध्यक्ष विपिन चांडक, उपाध्यक्ष विष्णु शंकर पांडेय, सचिव अभिषेक तिवारी एवं शैलेश अग्रवाल दिनेश सैनी, अभिषेक सोनी ने पुष्पाहार से स्वागत किया।

आचार्य श्री मानस मनी श्रीगंगानगर की राम कथा विश्राम करके नई दिल्ली से फ्लाइट से भोपाल पधारे और वहां से उनको एवं कलाकारों को इटारसी लाया गया। श्री राम कथा के प्रवचन आज 30 मार्च रविवार से 6 अप्रैल तक प्रतिदिन सायंकाल 7 बजे से रात्रि 10 बजे तक होंगे। समिति के प्रवक्ता भूपेंद्र विश्वकर्मा ने सभी श्रद्धालुओं से सह परिवार, मित्रों सहित कार्यक्रम में आने का अनुरोध किया है।
देवी मंदिरों में भक्तों की भीड़


आज सुबह से ही समस्त छोटे-बड़े देवी मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ रही। सूरजगंज चौराह, महर्षि नगर, नई गरीबी लाइन, श्री बूढ़ी माता मंदिर मालवीयगंज और सनखेड़ा नाका, खेड़ापति मंदिर पुरानी इटारसी सहित अनेक मंदिरों में भक्तों ने पहुंचकर माता को जल अर्पित किया और पूजा की।