नान और वेयर हाउस कर्मचारी बेमियादी हड़ताल पर
इटारसी। मप्र राज्य नागरिक आपूर्ति निगम एवं एमपी वेअर हाउसिंग एंड लाजिस्टिक कारपोरेशन कर्मचारी-अधिकारी संयुक्त संघर्ष समिति की प्रदेश इकाई के आव्हान पर बुधवार को अधिकारी और कर्मचारी सात सूत्री मांगों को लेकर आज से बेमियादी हड़ताल पर चले गये हैं। गुरुवार को कर्मचारी-अधिकारियों ने इटारसी में खेड़ा स्थित दफ्तर के पास नारेबाजी करके यहां से कर्मचारी होशंगाबाद पहुंचे और यहां जिला स्तरीय हड़ताल में शरीक हुए।
वेयर हाउस कार्पोरेशन और सिविल सप्लाई कार्पोरेशन के अधिकारी-कर्मचारियों की हड़ताल के विषय में संगठन का कहना है कि हमारी कुछ ऐसी मांगें है जो बहुत लंबे समय से पेंडिंग हैं। मुख्य मांगों में सेवानिवृत्ति की आयु 60 से 62 करना है। हम शासन के नियमों के अनुसार काम कर रहे हंै तो अन्य विभागों की तरह हमारे यहां भी सेवानिवृत्ति आयु 62 वर्ष होना चाहिए। हमें सातवे वेतनमान का एरियर्स नहीं मिला है जबकि अन्य विभागों में भुगतान हो चुका है। लंबे समय से आउटसोर्स कर्मचारी कारपोरेशन में कार्य कर रहे हैं। कारपोरेशन में कार्यरत आउटसोर्स कर्मियों की मांगों एवं समस्याओं का निराकरण का आउटसोर्स कर्मियों को कारपोरेशन कर्मी मानकर कारपोरेशन स्तर पर वेतन भुगतान किया जाये एवं कारपोरेशन में रिक्त पदों के विरूद्ध उनको नियमित किया जाये।