नामांतरण समिति के बैठक में 60 प्रकरण स्वीकृत
इटारसी।नगरपालिका में मंगलवार को दोपहर बाद नामांतरण समिति की एक बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता राजस्व सभापति जसवीर छाबड़ा ने की। बैठक में सीएमओ हरिओम वर्मा, समिति के सदस्य महेन्द्र चौधरी, संजय चौधरी और मधु बड़कुर, आरआई भरतलाल सिंघावने व राजस्व विभाग के कर्मचारी मौजूद थे।
नगर पालिका के राजस्व विभाग में मंगलवार को दोपहर हुई नामांतरण समिति की बैठक में नामांतरण के लिए पेंडिंग साठ प्रकरणों की स्वीकृति जारी की गई। समिति ने अधिकारियों को हर माह यह बैठक करने को कहा ताकि आम नागरिकों को परेशानी न हो। सभापति जसबीर सिंघ छाबड़ा ने कहा कि साठ प्रकरणों की जांच कर स्वीकृति जारी की गई है और अब ये प्रकरण जांच के लिए सीएमओ हरिओम वर्मा और अध्यक्ष श्रीमती सुधा अग्रवाल के पास भेजे जाएंगे। सीएमओ हरिओम वर्मा ने बताया कि मकानों के प्रकरण जांच के बाद निराकृत करने का निर्णय समिति ने लिया है।