
नारी जागृति मंच ने आदिवासी ग्रामों किया कपड़ों का वितरण
इटारसी। नारी जागृति मंच द्वारा आदिवासी अंचलों में ग्राम चाटुआ, कोचामऊ, भुमकापुरा में आदिवासी बच्चों एवं महिलाओं को उनकी जरूरत के अनुसार कपड़ों एवं ऊनि वस्त्रों का वितरण किया गया। गांव में कपड़े बंटने की खबर लगते ही भीड़ जमा होने लगी विशेष रूप से बच्चों का उत्साह देखते ही बनता था क्योंकि उनके लिए नए नए जैकेट भी इन कपड़ों में शामिल थे। कपड़े मिलने की खुशी बच्चों एवं महिलाओं के चेहरे से साफ झलक रही थी। इस अवसर पर मुख्य रूप से नारी जागृति मंच से कार्यक्रम संयोजक श्रीमती विद्या मिश्रा, अर्चना उइके, विधि मिश्रा, प्रीति दुबे, दीक्षा श्रोती,श्वेता शर्मा, पुष्पा दुबे, आरती दुबे, शांति बाई उइके उपस्थित थी। इस दौरान ब्रजमोहन सोलंकी, सौरभ दुबे, राजीव बामने, अलकेश मसीह का विशेष सहयोग रहा।