
नारी जागृति मंच ने किया कंबल वितरण
इटारसी। नारी जागृति मंच द्वारा सेवा भारती द्वारा संचालित आशा महेंद्र शुक्ल जनजाति कन्या छात्रावास में कंबल एवं ऊनि वस्त्रों का वितरण किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि शिक्षिका अर्चना पटेल मौजूद थीं। अध्यक्षता शांति जुनानिया ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में सुधा रघुवंशी, विद्या मिश्रा मौजूद थी। संचालन महेश उपराले एवं आभार प्रदर्शन रेणुका धुर्वे ने किया। इस अवसर पर आरती, शिवकुमारी, रेणुका धुर्वे, राधा पांडे, नीति पांडे उपस्थित थीं।
CATEGORIES इटारसी समाचार