नाला मोहल्ला में नर्मदापुराण शिवरात्रि से

नाला मोहल्ला में नर्मदापुराण शिवरात्रि से

इटारसी। महाशिवरात्रि के मौके से नाला मोहल्ला में नर्मदा पुराण कथा का आयोजन हरिजन छात्रावास के पास होगा। आयोजन में इन्दौर के प्रसिद्ध प्रवचनकर्ता आचार्य बृजमोहन महाराज मां नर्मदा की पावन कथा ज्ञान और अध्यात्म के रूप में प्रवाहित करेंगे।
श्री रघुवर रामायण मंडल एवं गौर परिवार द्वारा आयोजित श्री नर्मदा महापुराण कथा समारोह के प्रथम दिवस शिवरात्रि पर्व पर शाम 7 बजे से भगवान भोलेनाथ के पार्थिव शिवलिंग का सामूहिक अभिषेक एवं महाआरती होगी। अगले दिन 22 फरवरी को प्रात: 7 बजे कथा प्रवक्ता बृजमोहन महाराज मुख्य यजवान रघुवर गौर एवं आयोजन समिति द्वारा होशंगाबाद में सेठानी घाट पर मां नर्मदा की पूजा अर्चना एवं मां की सहमति आयोजन होगा। इसी दिन प्रात: 9 बजे से श्री राधा कृष्ण मंदिर मेहरागांव से कलश यात्रा निकाली जाएगी जो गांव और शहर का भ्रमण कर कार्यक्रम स्थल हरिजन छात्रावास के पास पहुंचेगी जहां प्रतिदिन दोपहर 1 से शाम 5 बजे तक पतित पावनी मां नर्मदा की पावनकथा के माध्यम से आचार्य श्री के द्वारा ज्ञान की गंगा प्रवाहित की जाएगी। समापन 28 फरवरी को होगा। आयोजन समिति रघुवर रामायण मंडल नाला मोहल्ला ने समस्त धर्म अनुरागियों से कथा अमृत का रसपान करने का आग्रह किया है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!