फिर युवक ने की आत्महत्या
इटारसी। नाला मोहल्ला में आज फिर एक युवक ने आत्महत्या कर ली। सनराइज स्कूल के पास रहने वाले नसीर पिता गुलाब खान का शव आज सुबह उसके घर में लटका मिला। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नाला मोहल्ला सनराइज स्कूल के पास रहने वाला नसीर पिता गुलाब खान 39, रात को सबके साथ खाना खाकर अपने कमरे में सोने ऊपर चला गया था। आज सुबह जब 10 बजे तक वह उठकर नीचे नहीं आया तो उसकी भाभी ने जाकर उसे आवाज लगायी। कोई जवाब नहीं मिलने पर दरवाजा खटखटाया। इस दौरान घर के अन्य सदस्य भी आ गए। सभी ने पुकारा और जवाब नहीं मिला तो खिड़की से झांकने की कोशिश की तो उसका शव लटका दिखा। किसी तरह से दरवाजा तोड़कर भीतर गए और उसे उतारा। नाला मोहल्ला में लगातार दूसरे दिन यह दूसरे युवक ने आत्महत्या की है। शनिवार को भी एक युवक आत्महत्या कर चुका है।
CATEGORIES Narmadanchal