नाला मोहल्ला में महिला से छेड़छाड़

खापानाला मरोड़ा से अवैध शराब जब्त
इटारसी। एक आदतन बदमाश ने नाला मोहल्ला में एक महिला से छेड़छाड़ की है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नाला मोहल्ला निवासी प्रीतम मेहरा पिता रामप्रसाद 30 वर्ष ने आज सुबह मोहल्ले में ही एक महिला के घर में घुसकर छेड़छाड़ की। महिला ने आरोपी के खिलाफ शिकायत की जिस पर पुलिस ने धारा 452, 354, 506 का प्रकरण पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया और कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया है।
खापानाला मरोड़ा से अवैध शराब जब्त
रामपुर थाना अंतर्गत ग्राम खापानाला मेनू रोड मरोड़ा से पुलिस ने एक व्यक्ति को अवैध देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ 34 (1) आबकारी अधिनियम का प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
पुलिस के अनुसार रामपुर पुलिस ने शनिवार को दोपहर करीब 2 बजे खापा नाला मेनू रोड मरोड़ा से ओमकार पिता हजारीलाल इवने 35 वर्ष, निवासी सोनतलाई को गिरफ्तार कर उसके पास से 27 पाव देसी मदिरा प्लेन जब्त की। जब्त शराब की कीमत 19 सौ रुपए बतायी जा रही है।

CATEGORIES
TAGS
Share This
error: Content is protected !!