नाला मोहल्ला रोड आधी-अधूरी बनेगी

इटारसी। रेल विभाग द्वारा नयायार्ड सड़क मार्ग का जो निर्माण कार्य किया जा रहा है। उसके अंतर्गत यह कार्य नाला मोहल्ला में आबकारी के पास तक ही होगा। यानी आधी सड़क ही बनेगी।
लंबे इंतजार के बाद रेल विभाग राज टाकीज से लेकर ग्वाल बाबा तक के क्षतिग्रस्त सड़क मार्ग का नवनिर्माण करने के लिए राजी हुआ था और निर्धारित समय पर मार्च माह में कार्य भी प्रारंभ कर दिया था जो अभी जारी है। इसके लिए विगत डेढ़ माह से इस रूट का यातायात बंद है। राहगीर नाला मोहल्ला के आंतरिक मार्ग की संकरी गलियों में से जैसे तैसे करके परेशानी पूर्ण यातायात कर रहे हैं। चूंकि इन राहगीरों को तो यही मालूम है कि उन्हें ग्वालबाबा तक बेहतर सड़क मिलने वाली है। इसलिए थोड़ी तकलीफ ही सही। लेकिन उनको यह जानकारी तकलीफ होगी कि उन्हें बेहतर सड़क की सुविधा आधी ही मिलेगी। चूंकि रेल विभाग इस सड़क का निर्माण राज टाकीज से लेकर अब्दुल हमीद मार्ग तक ही कर रहा है। यानी आधा निर्माण हो रहा है और बाकी बचे आधे हिस्से पर भविष्य में डामरीकरण कार्य होगा। उसका भी समय निश्चित नहीं है। रेल विभाग 40 लाख रुपए में महज चार सौ मीटर की सड़क ही बना रहा है। यानी इसका मूल्य तो नगर पालिका से भी ज्यादा है। खैर इस बात से राहगीरों को मतलब नहीं लेकिन पीड़ा इस बात की है कि यह सड़क ही बन रही है वह भी साढ़े तेरह फुट चौड़ी। इसके ऊपर दो बड़े वाहनों का भी एक साथ निकलना नामुमकिन है। एक अच्छी बात हुई है कि ठंडी पुलिया के भी आरसीसी निर्माण कर दिया गया है, अब इसके अंदर जमा पानी से राहत मिलेगी।

CATEGORIES
TAGS
Share This
error: Content is protected !!