निधि चौकसे नयी आरपीएफ प्रभारी
इटारसी। इंस्पेक्टर एसपी सिंह के तबादले के बाद से रिक्त पड़ा थाना आरपीएफ प्रभारी के पद पर जबलपुर से आयी उपनिरीक्षक निधि चौकसे ने कार्यभार संभाल लिया है। अब तक नयायार्ड चौकी प्रभारी गोपाल मीना ने सुश्री चौकसे को पदभार सौंपा है। करीब ढाई माह पूर्व एसपी सिंह को अवैध वेंडर के मामले में निलंबित कर दिया था।
CATEGORIES Narmadanchal
TAGS Hot News