निर्माण के लिए 22 से बंद हो जाएगी नयायार्ड सड़क
इटारसी। राज टाकीज से नयायार्ड की ओर जाने वाले सड़क मार्ग को 22 मार्च से बंद कर सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा। अभी यहां नाली निर्माण कार्य जारी हे। रेल विभाग ने यहां 22 मार्च से सड़क बंद करने का निर्णय लिया है। इसकी सूचना सभी विभागों को जारी कर सहयोग मांगा गया है।
बहुप्रतीक्षित जर्जर और बदहाल सड़क स्टेशन से नयायार्ड रोड का निर्माण 22 मार्च से प्रारंभ किया जाएगा। दरअसल, इसे दो माह पूर्व ही प्रारंभ हो जाना था परंतु रेलवे ने सड़क मार्ग निर्माण के लिए ब्लाक जारी नहीं किया था। गौरतलब है कि यह रेलवे की सड़क वर्षों पुरानी और कई जगह से ऊबड़-खाबड़ हो गई है। इसम मार्ग से रेलवे के करीब पांच हजार से अधिक कर्मचारी आना जाना करते हैं, वहीं उनके परिवार तथा आम नागरिक भी इसी मार्ग से शहर तथा ग्रामीण क्षेत्रों में आते-जाते हैं। उनके परिवार तथा आम नागरिक भी इसी मार्ग से शहर तथा ग्रामीण क्षेत्र में आते-जाते हैं। फिलहाल एक माह में यहां बाकी नाली निर्माण कार्य जारी है जो अंतिम चरण में है। इसके पश्चात सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ होगा। इस दौरान निर्माण एजेंसी एलएन पंथी कंस्ट्रक्शन के रामेश्वर पंथी ने बताया कि ब्लाक मांगा है रेलवे से। वहीं इस पूरे मामले में स्टेशन अधीक्षक एसके जैन ने बताया कि 22 मार्च से रेलवे ने सड़क मार्ग के लिए ब्लाक जारी कर दिया है।