इटारसी। शहर के व्यावसायी गोपीचंद अग्रवाल की स्मृति में नि:शुल्क सुनाई जांच शिविर का आयोजन बुधवार को नेशनल हाईवे खेड़ा स्थित साईंकृष्णा रिसोर्ट में किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में कान के मरीजों ने पहुंचकर जांच करायी। मरीजों की जांच का कार्य दिल्ली से आए रविशंकर प्रसाद ने की। उन्होंने कान रोग के मरीजों को परामर्श भी दिया।
बता दें कि शिविर में सामान्य जांच के लिए कोई शुल्क नहीं था जबकि मशीन से जांच के लिए बहुत कम 20 रुपए का शुल्क निर्धारित था। शिविर में सभी आयु वर्ग के मरीजों को सुनने से संबंधित परेशानियों की जांच कर उचित उपचार भी बताया।
नि:शुल्क कान रोग परीक्षण शिविर में हुई जांच
For Feedback - info[@]narmadanchal.com








