नि:शुल्क कैंसर शिविर में 154 महिलाओं की जांच

इटारसी। रोटरी क्लब द्वारा वृहद स्तन एवं गर्भाशय परीक्षण हेतु दो दिवसीय शिविर का आयोजन किया जिसमें 154 महिलाओं की जांच की गई इसमें से 52 महिलाओं की मेमोग्रॉफी की गई एवं शेष 102 महिलाओं की पेप्सीमियर तकनीकि से गर्भाषय कैंसर की जांच की गई। रोटरी क्लब इटारसी द्वारा इस प्रकार के कैंप लगातार संचालित किये जाते रहे हैं।
रोटरी क्लब अध्यक्ष प्रशांत जैन ने बताया कि इस कैंप में जांच की गई महिलाओं की रिपोर्ट लगभग 10 दिन पश्चात् राठी हॉस्पिटल से ही प्राप्त की जा सकेगी। इस शिविर के आयोजन में 1 डाक्टर एवं 5 तकनीशियन की मदद प्राप्त हुई उक्त समस्त जांचों को चलित मेमोग्रॉफी बस समस्त मप्र में उपलब्ध नहीं है। इस कैंप से विशेषत: उन महिलाओं का लाभ मिला है जो पूर्व में इस प्रकार जांच एवं परीक्षण से अनभिज्ञ थीं। रोटरी क्लब इटारसी आने वाले समय में इस प्रकार की सुविधायें आगे भी शहर को मिलती रहे इस प्रकार का प्रयास करता रहेगा। इस कैंम्प में रोटरी क्लब की महिला विंग इन्हरव्हील क्लब का विशेष सहयोग रहा है। आज कैंप में अध्यक्ष प्रशांत जैन, दीपक अग्रवाल, देवेन्द्र गोयल, रितेष माहेश्वरी, दीपक जैन, सतविंदर सिंह, प्रमोद बाबेजा, मोहन खंडेलवाल, प्रताप सिंह सोखी, विजय अग्रवाल उपस्थित रहे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: