निशुल्क टीकाकरण किया गया
निशुल्क टीकाकरण किया गया
इटारसी। लायंस क्लब इटारसी कपल के तत्वावधान द्वारा आज नूर हक पब्लिक हाई स्कूल में करीब 100 छात्र-छात्राओं का निशुल्क हेपेटाइटिस टीकाकरण किया गया। यह टीकाकरण तीन बार में पूर्ण होगा। आज इसका प्रथम टीकाकरण था। वात्सल्य हॉस्पिटल द्वारा डॉ. रविन्द्र गुप्ता एवं डॉ. पूजा गुप्ता के सौजन्य से टीकाकरण किया गया जो 2010 से लगातार चला आ रहा है जिसमें अभी तक 5000 से ज्यादा बच्चों को टीकाकरण किया जा चुका है। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब अध्यक्ष आरडी रघुवंशी ने की। इस मौके पर सचिव डॉ. विजयंत बड़कुल, कोषाध्यक्ष संजय अग्रवाल, चार्टर प्रेसीडेंट प्रीति दुबे, अभय दुबे, डॉ राकेश बत्रा, डॉ. अभिषेक सोनी, लक्ष्मी रघुवंशी, वंदना ओझा, लोकेश साहू, राजेन्द्र अग्रवाल और कुंदन गौर, अंसारी शिक्षा एवं समाज कल्याण समिति के अध्यक्ष अमीर मोहम्मद अंसारी, सचिव धर्मेन्द्र रणसूरमा, प्राचार्य आयशा ममता अंसारी सहित समस्त स्कूल स्टाफ उपस्थित थे।