नि:शुल्क रक्षासूत्र वितरण कल
नि:शुल्क रक्षासूत्र वितरण कल
इटारसी। क्षत्रिय मराठा नवनिर्माण सेना की इटारसी इकाई द्वारा 27 जुलाई, गुरुवार को जयस्तंभ चौक पर नि:शुल्क रक्षा सूत्र वितरण किया जाएगा।
संगठन की ओर से दी गई जानकारी में बताया है कि मराठा समाज द्वारा चाइना निर्मित राखियों का बहिष्कार और खरीदी के विरोध में नि:शुल्क रक्षासूत्र वितरण किया जाएगा। जयस्तंभ चौक पर शाम 4 बजे संगठन के सदस्य यह कार्यक्रम करेंगे। समाज ने लोगों से अनुरोध किया है कि वे बड़ी संख्या में आकर राष्ट्रहित की इस सामाजिक पहल को अपना समर्थन दें।