इटारसी। मध्यप्रदेश मुस्लिम विकास परिषद के तत्वावधान में आज धनराज सेठ मेमोरियल हास्पिटल में हुए नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में 175 मरीजों की जांच की गई। शिविर में चयनित दो मरीजों के आपरेशन भी किए जा रहे हैं। परिषद के अध्यक्ष मो.अथर खान ने बताया कि शिविर में हड्डी से जुड़े रोगों की जांच डॉ.शरद खंडेलवाल ने की तथा महिला रोगों की जांच डॉ.वर्षा खंडेलवाल ने की। शिविर में परिषद के नगर अध्यक्ष हाजिर नासिर खान, रहीश खान सहित अन्य सदस्यों ने सहयोग किया।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण में 175 मरीजों की जांच
For Feedback - info[@]narmadanchal.com