निहारिका को राज्यपाल ने किया सम्मानित

इटारसी। हाई स्कूल परीक्षा में प्रदेश की प्रावीण्य सूची में अपना नाम दर्ज कराने वाली सरस्वती शिशु विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मालवीय गंज की छात्रा को भोपाल में राज्यपाल ने सम्मानित किया। इस दौरान छात्रा के परिजन और विद्यालय के प्राचार्य भी मौजूद थे।
सरस्वती स्कूल की छात्रा बहन निहारिका मलैया ने कक्षा10 वी में 97.8 प्रतिशत अंक लेकर प्रदेश की प्रावीण्य सूची में 10 वॉ स्थान प्राप्त किया था। मंगलवार को राज्यभवन भोपाल में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने निहारिका मलैया के पिता हरिशंकर मलैया को राजभवन में सम्मानित किया। इस अवसर पर सेवा भारती के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री डॉ प्रकाश बरतुनिया ने सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर प्राचार्य मुकेश शुक्ला भी उपस्थित थे।

CATEGORIES
TAGS
Share This
error: Content is protected !!