नेताजी की जयंती पर नमन कर पुष्प अर्पित किए

नेताजी की जयंती पर नमन कर पुष्प अर्पित किए

इटारसी। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सुभाषचंद्र बोस जयंती पर नेताजी को नमन करते हुए कांग्रेस ने जयंती मनायी।
इस अवसर पर मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रदेश प्रवक्ता राजकुमार केलू उपाध्याय ने कहा कि नेताजी सुभाषचंद्र बोस भारतीय स्वतंत्रता इतिहास की उन विराट विभूतियों में से हैं जो अनंत काल तक वर्तमान व भविष्य की पीढिय़ों को प्रेरित करते रहेंगे वे ऐसा अतुल्य व्यक्तित्व हैं जिसकी अलौकिक आभा की कल्पना मात्र से ही शरीर में ऊर्जा का संचार हो जाता है।
नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पंकज राठौर ने कहा कि तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा जैसे नारों के माध्यम से देश के नौजवानों के मन में देश प्रेम एवं आजादी की अलख जगाने वाले आजाद हिंद फौज के संस्थापक एवं महान स्वतंत्रता सेनानी थे नेताजी सुभाष चंद्र बोस।
इस अवसर पर अशोक साकल्ले, अजय बतरा, चंद्रकांत बहारे, मयूर सराठे, शैलेंद्र कुशवाहा, सुमित भार्गव, शेख इमरान सहित अनेक साथी उपस्थित थे।

पराक्रम दिवस के रूप में मनाई जयंती

सरस्वती विद्या मंदिर मालवीय गंज में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पराक्रम-दिवस के रूप में मनाई गई। संयोजक रामगोपाल शर्मा ने बताया कि स्वतन्त्रता संग्राम के अमृत महोत्सव के तहत विद्या भारती द्वारा 23 जनवरी से 26 जनवरी तक विभिन्न कार्यक्रम आनलाइन भी किए जा रहे हैं। आज यतींद्र शर्मा सहसंगठन मंत्री ने आनलाइन मार्गदर्शन दिया। स्थानीय स्तर पर मुख्य अतिथि सरस्वती शिक्षा समिति के उपाध्यक्ष अभिषेक तिवारी एवं प्राचार्य योगेश शुक्ल ने नेता जी सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर पुष्पांजलि एवं माता सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बच्चों ने महापुरुषों का वेष धारण कर देश भक्ति गीत प्रस्तुत किए।
छात्रा मीरा एवं योगिता ने ओजस्वी भाषण प्रस्तुत किए। आचार्य परिवार में शिवकुमारी पटेल के गीत एवं आरती परदेशी के उद्बोधन को सराहा गया। मुख्य अतिथि अभिषेक तिवारी ने नेताजी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में परिचय वरिष्ठ आचार्य रवि यादव ने, स्वागत शैलेष गौर ने तथा आभार शिव श्रीवास्तव ने व्यक्त किया।

TAGS
Share This

AUTHORRohit

I am a Journalist who is working in Narmadanchal.com.

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!