शनिवार, सितम्बर 7, 2024

LATEST NEWS

Train Info

नेशनल हाईवे (National Highway)पर पहुंची नपा, पुलिस और राजस्व की टीम

ट्रैफिक ने 15 और नपा ने वसूले 8 हजार
इटारसी। जिला प्रशासन के आदेश से आज शहर के प्रवेश द्वारा पर स्थानीय अफसरों ने पुलिस के साथ पहरा बिठाया था। तहसीलदार तृप्ति पटेरिया(Trupti Pateriya) के नेतृत्व में पूरी टीम भोपाल व अन्य स्थानों से अपडाउन(Up-Down) करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों की जांच कर रही थी तो बिना मास्क (Mask) लगाये लोगों से नगर पालिका ने जुर्माना वसूला और बिना कागजात, बिना हेलमेट (Helmet)लगाए, सीट बेल्ट के बिना वाहन चलाने वालों से यातायात पुलिस ने चालानी कार्रवाई कर जुर्माना वसूला।
सुबह तहसीलदार तृप्ति पटेरिया के साथ नायब तहसीलदार रितु भार्गव (Ritu Bhargava), विनय प्रकाश ठाकुर (Vinay Prakash Thakur), यातायात प्रभारी एसआई नागेश वर्मा (Nagesh Varma) और नगर पालिका का राजस्व अमला नेशनल हाईवे पर भैरव मंदिर के पास पहुंच गया था। अमले ने यहां से गुजरने वाले हर वाहन की जांच की। तहसीलदार, नायब तहसीलदार ने अपडाउन करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों पर नजर रखी तो ट्रैफिक अमले ने 25 चालानी कार्रवाई करके 15 हजार का समन शुल्क वसूला। नगर पालिका ने बिना मास्क लगाये 40 लोगों से 2-2 सौ रुपए वसूलकर 8000 हजार रुपए नपा के खाते में जमा किये।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!

Jansampark MP News