पंचायत ने नहीं सुनी तो ग्रामीणों ने खुद की सफाई
होशंगाबाद। जिले के बाबई विकासखंड के आंचल खेड़ा ग्राम पंचायत की लापरवाह कार्यप्रणाली से यहां के निवासी परेशान हैं। ग्राम पंचायत मंं निर्माण कार्य लगभग ठप है और मुख्य मार्गों पर बारिश का पानी भरा है। पंचायत ने जब लिखित और मौखिक आवेदन के बावजूद सुनवाई नहीं की तो ग्रामीणों ने स्वयं सड़क पर उतरकर सफाई की मुहिम छेड़ दी।
स्टेट हाईवे पर स्थित ग्राम पंचायत आंचलखेड़ा की लापरवाही एवं अकर्मण्यता के कारण ग्रामीण खासे परेशान हैं। ग्राम में निर्माण कार्य लगभग ठप हैं, वहीं बारिश का पानी ग्राम के मुख्य मार्ग पर भरा हुआ है जो आवागमन में भारी परेशानी पैदा रहा है। इस गांव से जाने वाले मुख्य मार्ग से अनेक गांव आगे भी जुड़े हुए हैं। आंचल खेड़ा के साथ ही उक्त मार्गों को जाने वाले आम नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अनेक बार पंचायत को लिखित में एवं मौखिक आवेदन करने के पश्चात भी सरपंच द्वारा ग्राम विकास के कार्य में कोई रुचि न लिए जाने के कारण ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। इन्हीं परेशानियों को ध्यान में रखते हुए ग्रामीणों ने सड़क की साफ-सफाई का जिम्मा खुद उठाया और समूह बनाकर ग्राम की सड़कों को साफ़ किया। ग्रामीण जनपद सीओ बाबई से ग्राम विकास हेतु गुहार लगाने जाने वाले हैं।