पंचायत भवन में हो रहा आंगनवाड़ी का संचालन
पंचायत का कार्य प्रभावित
प्रमोद गुप्ता
सारणी। जनपद पंचायत घोड़ाडोंगरी के अंतर्गत ग्राम पंचायत छतरपुर की आबादी लगभग 4 हजार के लगभग है, जहां 6 आंगनवाड़ी केंद्र संचालित हैं, जिनमें 3 केंद्र आंगनवाड़ी वर्तमान समय में केंद्र में संचालित हो रहे हंै। भवन के अभाव में अभी भी 3 केंद्र ग्राम पंचायत भवन में संचालित हो रहे है, जिसके कारन पंचायत के कार्यकाज प्रभावित हो रहे हैं। सचिव चन्द्रकला इरपाचे ने बताया की पिछले कई वर्षो से ग्राम पंचायत द्वारा प्रस्ताव बनाकर महिला एवं बाल विकास विभाग को भेजा भी जा चुका है, पर अभी तक कोई कार्रवाही नहीं किया। युवा समाज सेवी सुनील सरियाम ने कहा कि पिछले कई वर्षो से किराये के मकान में आंगनवाड़ी संचालित हो रहे हैं। अब पंचायत में संचालित हो रहे हंै और एक भवन खंडहर में तब्दील हो चुका है। लेकिन अभी तक शासन प्रशासन और जनप्रतिनिधियों का इस ओर ध्यान नहीं गया है। ग्रामीणों ने बताया कि यदि इसी तरह कच्चे मकान में आंगनवाड़ी का संचालन होता रहा तो नौनिहालों का भविष्य और जान दोनों खतरे में पहुंच सकता है। ऐसी स्थिति को देखते हुए कच्चे मकान में आंगनवाड़ी संचालन किए जाने पर रोक लगाने की मांग भी की गई है।