पकड़ी रेत की आधा दर्जन ट्राली
इटारसी। रामपुर पुलिस ने शनिवार को सुबह थाना प्रभारी जय नलवाया के नेतृत्व में होरिया पीपर रेत खदान से एनजीटी के प्रतिबंध के बावजूद रेत लेकर जा रही आधा दर्जन ट्रैक्टर-ट्रालियों को पकड़कर थाना परिसर में खड़ा किया।
रामपुर गुर्रा थाना प्रभारी जय नलवाया एवं उनके थाने के स्टाफ ने शनिवार, 21 सितंबर को सुबह करीब 4 बजे होरिया पीपर रेत खदान से एनजीटी के प्रतिबंध के बावजूद अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन करते 6 ट्रैक्टर-ट्रालियों को पकड़ा है। पुलिस ने इनके विरुद्ध धारा 379,188,34 आईपीसी एवं सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम की धारा 3 के अंतर्गत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है।